-
परिवहन कर्मचारियों को सहयोग करें लोग
भुवनेश्वर. नये मोटर यान कानून को कड़ाई से लागू करने के दौरान लोगों के साथ बदसलुकी किये जाने के कांग्रेस के आरोपों पर राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि इसे लेकर कोई लोगों से बदसलुकी करे, ये सरकार नहीं चाहती है, लेकिन लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए इस कानून को लागू करना सरकार का दायित्व है. इस बारे में प्रश्न किये जाने पर उन्होंने कहा कि किसी के साथ बदसलुकी हो यह वह नहीं चाहते. इसका वह समर्थन नहीं करते. बदसलुकी न हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा. लोगों के साथ अच्छा बरताव किया जाएगा. सरकार ने लोगों को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के लिए पर्याप्त समय दिया था. लोगों के जीवन की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि गत सितंबर माह से दुर्घटना के दर में 50 प्रतिशत तक की कमी आयी है. नये कानून को सभी को मानना चाहिए. इसमें सहयोग करना चाहिए. सभी परिवहन अधिकारियों को लोगों के साथ अच्छा बरताव करने के लिए निर्देश दिये जाएंगे.
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …