Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह में नवनिर्मिच गैस टर्मिनल के कनस्ट्रक्शन साइट पर रविवार देर रात आग लग गई. इस कारण हालांकि किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है, लेकिन काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने के बारे में जानकारी मिलने के बाद बंदरगाह के कर्मचारियों ने इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें नाकामयाब रहे. इसके बाद धामरा के अग्निशमन विभाग व वासुदेवपुर से अग्निशमन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पायीं.

Share this news