-
मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग
-
जांच के लिए बिहार गयी कमिश्नरेट पुलिस की टीम
-
दो आरोपियों ने किया है आत्मसमर्पण
कटक। कटक में नकली दवा कारोबार की घटना हाईकोर्ट पहुंच गई है। इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। अभिषेक दास द्वारा यह याचिका दायर की गई है।
याचिकाकर्ता के वकील आलोक महापात्र बताया कि य़ह मामला अत्यंत गंभीर होने के कारण इस मामले की सीबीआई जांच के लिए आवेदन किया गया है। इसमें भुवनेश्वर सीबीआई एसपी, पुलिस महानिदेशक, राज्य के मुख्य सचिव, गृहसचिव व स्वास्थ्य सचिव को पक्ष बनाया गया है।
इधर, इस घटना की जांच कर रही कमिश्नरेट पुलिस ने आज अपनी एक टीम को बिहार भेजा है। बताया जाता है कि पुरीघाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बिहार के गया जिला में गयी है। इस टीम में दो विशेषज्ञ भी शामिल हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला था है कि पूजा इंटरप्राइजेज और वीआर ड्रग्स एजेंसी को यहां दवाएं गया और बेंगलुरू से मिलती थीं। इसलिए मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम बिहार गयी है। कटक के डीसीपी पिनाक मिश्र ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद ही नकली दवाओं के मास्टरमाइंड का खुलासा हो पायेगा।
उन्होंने बताया कि नकली दवाओं के बिक्री के मामले में दो आरोपी संजय जलान और राहुल ने पुरीघाट थाने में आत्मसर्पण किया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों की पूछताछ की जा रही है। इनके अलावा इन दोनों बिक्रेता कंपनियों के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।