- भगवान भास्कर को नमन करने घाटों पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़
- बाबातलाब, लिपलोई छठ घाट बगीचापाड़ा सहित अन्य घाट व जलाशयों पर उमड़ी व्रतियों की भीड़, भक्ति में सरोबर हुआ पुरा माहौल
राजगांगपुर : चार दिवसीय छठ का महापर्व धूमधाम के साथ समापन हुआ। पूरे शहर में महापर्व छठ को लेकर माहौल उत्सवी हो गया था। हर सड़क हर गली साफ सुथरी दिखी। नदियों, तालाबों एवं पोखरों में घाटों को रंग-बिरंगी लाइट से सजाए गए था। शनिवार को अस्ताचलगामी और रविवार को तड़के उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। छठ व्रतियों के पारण के साथ लोक आस्था का यह महापर्व संपन्न हुआ। छठ पूजा के दौरान व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला संकल्प लिया था। सुबह सूरज भगवान को अर्घ्य देने को सैकड़ों की संख्या में भक्त शहर के विभिन्न छठ घाटों में पहुंचे। इस अवसर पर राजगांगपुर विधायक ड राजन एक्का बाबातलाब छठ घाट में पहुंचकर इस महापर्व में शामिल हुए। छठ मैया के गूंजते गीतों से भक्ति की धारा बहने लगी थी। कई छठ घाटों पर रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनों का आयोजन हुआ, जिसमें लोग छठ मईया के भजन में झूमते रहे। लिपलोई छठ घाट, बाबातलाब छठ घाट, बगीचापाड़ा छठ घाट, रानीबंध सहित अन्य छठ घाटों पर विभिन्न सेवाभावी संगठनों द्वारा पानी एवं चाय के स्टाल लगाए गए थे। बाबा तालाब छठ घाट पर बने पंडाल में सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही। शहर में मौजुद पूरा बिहारी समाज सहित अन्य समाज के लोग पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। छठ पूजा के दौरान थाना प्रभारी गोकुला नंद साहु अपनी बटालियन के साथ चौकस दिखे। इस अवसर पर बाबा तालाब सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के आनंद कुमार साह , बिनोद दास, जनार्दन पुजारी , प्रमोद दास, त्रिनाथ राव , बबलु गुप्ता सहित कमेटी के अन्य सभी सदस्य सक्रिय रहे ।