भुवनेश्वर। कीट हिन्दी सोसाइटी ख्वाईंशें की ओर से अभिव्यक्ति ने 13-14 सितंबर को दो दिवसीय हिन्दी समारोह मनाया। इसमें आमंत्रित सम्मानित अतिथिगण में अशोक पाण्डेय, अग्निवेष महापात्र, डा काजल परासर संकाय सदस्य कीट और कीट डीम्ड विश्विद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन मोहंती आदि ने संबोधित किया तथा हिन्दी के व्यावहारिक महत्त्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। वक्ता अशोक पाण्डेय ने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालय कीट में प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस, हिन्दी समारोह तथा हिन्दी कार्यशालाएं समय-समय पर आयोजित होती हैं, जिसके प्रेरणास्त्रोत प्रोफेसर अच्युत सामंत हैं, जो सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए हिन्दी को भी बढ़ावा देते हैं। स्वागत भाषण दिया डा श्याम सुंदर बेहुरा तथा आभार व्यक्त किया डा पल्लवी किरन ने। युवाओं के मतानुसार हिन्दी प्रेम ओर सौहार्द की भाषा है, जिसको भाषाओं के साथ-साथ कीट में बढ़ावा दिया जाता है। इस अवसर पर युवा कवियों द्वारा प्रस्तुत स्वरचित कवितापाठ भी सराहनीय रहा।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …