-
स्मृति चिह्न प्रदान कर अमित शाह को किया सम्मानित
भुवनेश्वर. गुजराती समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री अमित शाह से भुवनेश्वर आगमन पर सौजन्यमूलक शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान गुर्जर भारती के प्रमुख रुपेश दोशी, कटक-भुवनेश्वर लोहाणा महाजन समाज के सभापति भरत जटाणीआ, ट्रष्टी महेश राजाणी, कालेज स्कावर गुजराती समाज के प्रमुख दीपक राठौर, भारती राठौर, पुरी गौशाला के सहसचिव कांति परबीया, एडवाइजर त्रम्बक माणेक सदस्य नवनीत ठक्कर आदि उपस्थित थे. इस दौरान सभी सदस्यों ने समाज की तरफ से अमित शाह को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी सभी सदस्यों ने मुलाकात की. इस दौरान गुजरात जाने वाली ट्रेन को कटक के रास्ते चलाने के प्रस्ताव पर दोनों ने सहमति जतायी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …