-
बेटे का रिजल्ट देने में आनाकानी कर रहा था स्कूल
-
धनुपाली पुलिस ने मामला दर्ज किया
-
स्कूल के अन्य अभिभावकों में भी नाराजगी
संबलपुर। सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की तानाशाही से परेशान होकर शनिवार की सुबह एक अभिभावक ने अपने शरीर में पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह का प्रयास किया। ऐनवक्त पर आसपास उपस्थित अन्य अभिभावकों ने किसी तरह उसे रोका, नहीं तो आज शहर में एक बड़ी घटना हो गई होती। मामले की खबर पाकर धनुपाली पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ किया है। मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन की ओर से लगाए गए एसी फीस को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है। स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया है कि जबतक विद्यार्थी के अभिभावक एसी फीस जमा नहीं कराएंगे, उनके बच्चे का वार्षिक रिपोर्ट एवं परीक्षा परिणाम नहीं दिया जाएगा। इस मुद्दे पर जब अभिभावकों ने हंगामा मचाना आरंभ किया तो जिला प्रशासन ने मामले पर हस्तक्षेप किया और स्कूल को बिना एसी फीस के लिए वार्षिक रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया। विडंबना का विषय यह है कि इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी पर लगा हुआ है। स्कूल के दर्जनों ऐसे छात्र हैं जिनका एसी फीस प्रदान नहीं किया गया है, उन्हें आज भी उनका वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रदान नहीं किया गया। इस मुद्दे पर बातचीत हेतु अभिभावकों की एक टीम शनिवार की सुबह स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर अंजना से मुलाकात करने हेतु स्कूल गए थे। कथित तौरपर करीब एक घंटे तक वे प्रिंसीपल से मिलने का इंतजार करते रहे, किन्तु प्रिंसीपल ने उनसे मुलाकात नहीं किया। इस दौरान यश मेहेता (सानसडक़ निवासी) नामक एक अभिभावक परेशान हो गया और उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिडक़ लिया। जैसे ही वह माचिस निकालने लगा, आसपास उपस्थित अभिभावकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जान बचाने में सफलता प्राप्त किया। इस घटना के बाद अभिभावकों में नाराजगी बढ़ गई है। उनका कहना है कि सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की प्रतिष्ठा को देखते हुए उन्होंने वहांपर अपने बच्चों का दाखिल कराया था। किन्तु स्कूल प्रबंधन विभिन्न प्रकार की शुल्क का बोझ डालकर उन्हें तथा उनके बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करने में लग गया है। उपर से स्कूल के प्रिंसीपल का व्यवहार उनके लिए काफी दुखदाई साबित हो रहा है। इस विषय पर धनुपाली थाना प्रभारी कमल कुमार पंडा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर यश मेहेता के नामपर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गंभीरता से इस मामले में अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है। अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन दोनों से इस विषय में बातचीत की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर अंजना से हमने इस विषय पर बात करने हेतु उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया और फिलहाल कुछ कहने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि यश मेहेता का बेटा सेंट जोसेफ कान्वेंट में कक्षा एक का छात्र है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने यश मेहेता से भी संपर्क करने का प्रयास किया, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।