ढेंकानाल– जिले के भुवन प्रखंड के बाउंशकण माटिया साही में बीती रात आग लगने के कारण 13 कमरे जलकर राख हो गये हैं. इसमें भारी नुकसान हुआ है. आग लगने के बारे में जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारण के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी है. आग लगने के कारण धनु प्रधान के दो कमरे, शरत प्रधान के दो कमरे, कार्तिक प्रधान के तीन कमरे, नारायण प्रधान के दो कमरे व विश्वनाथ प्रधान के चार कमरे राख हो गये हैं.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …