भुवनेश्वर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर की ओर से तेरापंथ के आध्य प्रर्वतक आचार्य भिक्षु का 220वां चरमोत्सव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा-3 के सानिध्य में मनाया गया।
इस मौके पर प्रातःकाल प्रवचन के दौरान एक घंटे के ॐ भिक्षु जय भिक्षु जप के पश्चात मुनिश्री ने आचार्य भिक्षु चरमोत्सव पर अपना पावन पाथेय प्रदान किया। रात्रि में स्थानीय तेरापंथ भवन के आडिटोरियम में मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा-3 के सानिध्य में भव्य भक्ति संध्या जागे श्रद्धा की शक्ति भव्य भिक्षु भक्ति में चेन्नई से संगायक महेंद्र सिंघी ने अपनी भाव भरी प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर लगभग 250 भाई बहनों की उपस्थिति में करीब 5 घंटे कार्यक्रम चला। मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने आराध्य को भावान्जली मधुर गीतों के माध्यम से दी। आमंत्रित संगायक का स्वागत श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। यह भुवनेश्वर समाज के लिए अविस्मरणीय क्षण थे। यह जानकारी सभा के अध्यक्ष बच्छराज बेताला और मंत्री पारस सुराणा ने दी।