कोरापुट. कोरापुट के निकट कोलाब नदी में डूबकर तीन कालेज छात्रों की मौत हो गई है. मृतक तीन छात्र कोरापुट सरकारी कालेज के छात्र हैं. मृतकों की पहचान कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र मन्मथ साम, संदीप पुजारी व रमाकांत पटनायक के रुप में की गई है. मन्मथ का घर कोरापुट में तथा संदीप व रमाकांत का घर मालकानगिरि जिले में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मित्र के जन्मदिन मनाने के लिए दोपहर 11 बजे सात छात्र नदी के किनारे गये थे. वहां स्नान करते समय तीन छात्रों का पैर फिसल गये और वे नदी में डूब गये. इसके बाद अन्य छात्रों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया तथा तीनों छात्रों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीन छात्रों के मारे जाने की खबर प्रचारित होने के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …