भुवनेश्वर. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर व भुवनेश्वर में श्रीलिंगराज मंदिर जाकर दर्शन किये. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. सुबह शाह पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर गये और वहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये. उनके साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रताप षड़ंगी, प्रह्लाद सिंह पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा संबित पात्र, प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, पुरी के भाजपा विधायक जयंत षड़ंगी के साथ पार्टी के अन्य नेता भी थे. उन्होंने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. शाह ने इस संबध में ट्विट कर कहा कि पुरी में आना हमेशा विशेष रहता है. श्रीजगन्नाथजी से आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद वह भुवनेश्वर पहुंचे तथा पुराना भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर जाकर लिंगराजजी के दर्शन किये. उनके साथ उपरोक्त नेताओं के साथ-साथ भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षड़ंगी भी शामिल थीं. उल्लेखनीय है कि अमिक शाह दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने लोकसेवा भवन में इस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में अध्यक्षता की. इसके बाद जनता मैदान में पार्टी की एक विशाल रैली को संबोधित किया. शाम को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इसके बाद शुक्रवार शाम को वह पुरी के लिए रवाना हो गये.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …