Home / Odisha / फ्रीडम मोटर राइड अभियान की हिस्सा होंगी रानी अमिता सिंह

फ्रीडम मोटर राइड अभियान की हिस्सा होंगी रानी अमिता सिंह

भुवनेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव पर फ्रीडम मोटर राइड अभियान में हिस्सा लेने हेतु दिल्ली रवाना हुई ओडिशा की बाइक रानी अमिता सिंह। गौरतलब है कि भारत के कुल 75 बाइक आरोही इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। कुल 75 दिनों में देश भ्रमण कर 75 स्मारक स्थलों का ये दौरा करेंगे। भुवनेश्वर से अमिता सिंह को लेकर लोगों में खुशी की लहर दिखी। कटक-भुवनेशवर पुलिस आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर अमिता सिंह को रवाना किया। भारत सरकार, सांस्कृतिक मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया, मीट इंडिया भुवनेश्वर एवं माइच के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम का आगाज 9 सितम्बर को नई दिल्ली में होगा। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को अमिता सिंह नई दिल्ली रवाना हुई हैं। इस अवसर पर राजधानी भुवनेश्वर में आयोजिक एक समारोह में कमिश्नरेट पुलिस मुख्यालय से पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अमिता सिंह ने इस अवसर पर यह बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गो मोटीवेट द पिपुल फार फिटनेस एवं अनेकता में एकता का संदेश देना है। इस कार्यक्रम में ओडिशा से मुझे मनोनीत किया गया है, जो मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत सरकार द्वारा आगामी 9 सितम्बर को नई दिल्ली से शुरू होगी। इसमें पूरे देश से 75 बाइक आरोही भाग लेंगे। 75 दिन के लिए हम पूरे भारत वर्ष में भ्रमण करेंगे। गौरतलब है कि बाइकराइडर अमिता सिंह पहले भी इसप्रकार के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं। अमिता सिंह के चाहनेवालों ने उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। अमिता सिंह के पति बिल्डर चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि वे अपनी पत्नी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।

Share this news

About desk

Check Also

तालचेर के युवक की हत्या के रहस्य पर्दा उठा

प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था विवाद हादसे का रूप देने की हुई थी कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *