भुवनेश्वर। राज्य में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गयी। ये दोनों मामले सुंदरगढ़ और कंधमाल जिलों से सामने आये हैं।
सुंदरगढ़ जिले के बणई के मामले में महुलपड़ा थाना क्षेत्र के धूकामुंडा गांव की सुमी मुंडा ने मधुमक्खी के हमले में दम तोड़ दिया। स्थानीय अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह, कंधमाल जिले के सारंगगड़ा के केलेमाहा गांव के एक गुरुदेव प्रधान की जंगल में शहद इकट्ठा करने के दौरान मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …