बारीपदा। मयूरभंज जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, मयूरभंज जिले के श्यामखुंटा प्रखंड के बहादुरपुर और पांडुरा गांव की मालती महंत (55) और पार्वती सिंह (41) दोपहर में अपनी बकरियों को चराने के लिए पास के एक खेत में ले गयी थीं। इसी दौरान बिजली गिर गई। वहां मौजूद साथी ग्रामीण उन्हें तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल ले गये, जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य घटना में जिले के बैसिंगा थाना क्षेत्र के देवपड़ा गांव की 18 वर्षीय युवती रंजीता सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गयी। रंजीता अपनी मां और दो अन्य महिलाओं के साथ खेत में काम कर घर लौट रही थी कि तभी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से अन्य तीन घायल हो गये, जबकि रंजीता गंभीर रूप से घायल हो गई।
रंजीता को बैसिंगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …