केंदुझर। जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बिडिडीहा गांव में पुलिस ने आज एक नकली नोट चलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक नकली नोट चलाने वाले की पहचान कांतिपाला गांव के नेउला देहुरी के रूप में बतायी गयी है। देहुरी ने बिडिडीहा गांव में एक पान की दुकान पर 200 रुपये का नोट थमा दिया। जांच के दौरान पान की दुकान के मालिक ने इसे नकली नोट पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। वह 100 और 200 रुपये के नकली नोट ले जा रहा था, जिसकी कीमत 1100 रुपये थी। इसके बाद स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नकली मुद्रा के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
