भुवनेश्वर. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ओडिशा दौरे के अवसर पर भुवनेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी ने उनका पुतला फूंका. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आहुत इस आंदोलन के तहत भुवनेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता स्थानीय कांग्रेस भवन से रैली निकाल कर मास्टर कैंटिन चौक पर पहुंच कर शाह का पुतला फूंका. भुवनेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि महापात्र ने कहा कि दिल्ली में दंगे हो रहे हैं. यह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विफलता के कारण हो रहे हैं. वह इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पूरे देश में दंगे का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब देश में स्थिति अशांत है और दिल्ली में दंगे हो रहे हैं, ऐसे में करोड़ों रुपये खर्च कर भुवनेश्वर में भाजपा सीएए व एनआरसी के पक्ष में रैली कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा को रोकने में नाकाम होने के कारण शाह को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुपद नंद, शिवानंद राय, यज्ञेश्वर बाबू, ज्ञानदेव बेउरा. प्रकाश मिश्र, सुब्रत महापात्र, जयकृष्ण सुबुद्धि, विस्मय महापात्र व अन्य नेता उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …