भुवनेश्वर. इंडियन मेटरोलोजिकल डिपार्टमेंट (आइएमडी) के डीजीएम डा एम महापात्र को ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के कोस्टल ओशन एटमोसफियर साइंन्स एंड टेक्नोलाजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय़ संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में उनको विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्मानित किया.
Check Also
भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …