भुवनेश्वर. इंडियन मेटरोलोजिकल डिपार्टमेंट (आइएमडी) के डीजीएम डा एम महापात्र को ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के कोस्टल ओशन एटमोसफियर साइंन्स एंड टेक्नोलाजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय़ संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में उनको विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्मानित किया.
Check Also
ओडिशा के स्कूलों में अब अंडा न खाने वाले छात्रों को मिलेगा फल
पीएम पोषण योजना के तहत राज्य सरकार का निर्णय बच्चों को पोषण देने की पहल …