 भुवनेश्वर। जैन जगत में पर्युषण पर्व का विशेष महत्व है। आठ दिनों तक तप, आराधना तथा त्याग, तपस्या के द्वारा मनाया जाता है। पर्युषण पर्व की समाप्ति को क्षमायाचना पर्व के रूप में मनाया जाता है। पूरे विश्व मे एक मात्र जैन धर्म है, जिसमें क्षमायाचना का पर्व मनाया जाता है।
भुवनेश्वर। जैन जगत में पर्युषण पर्व का विशेष महत्व है। आठ दिनों तक तप, आराधना तथा त्याग, तपस्या के द्वारा मनाया जाता है। पर्युषण पर्व की समाप्ति को क्षमायाचना पर्व के रूप में मनाया जाता है। पूरे विश्व मे एक मात्र जैन धर्म है, जिसमें क्षमायाचना का पर्व मनाया जाता है।
मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी, मुनि डॉ विमलेश कुमार तथा मुनि पदम कुमार जी का चातुर्मासिक प्रवास तेरापथं भवन भुवनेश्वर में है। मुनिश्री के सानिध्य में तेरापंथ भवन में दैनिक प्रवचन, ज्ञान, ध्यान साधना आदि का क्रम निरंतर चल रहा है।
जैन तेरापंथ समाज द्वारा मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा-3 के सानिध्य में जैन जगत के महान पर्व का पालन किया। 8 दिनों तक प्रातः 5-30 बजे से रात्रि 9-30 बजे तक विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान, जप, तप, तपस्या तथा दैनिक प्रवचन आदि से पर्व मनाया गया।
क्षमायाचना के दिन तपस्वी भाई-बहनों का जैन संस्कार विधि से पारणा करवाया गया। सभी ने 8 दिन तक निरआहार (खाये बिना) तथा सूर्यास्त के बाद जल भी नहीं भी नहीं लिया। जैन जगत में तपस्या का बहुत महत्व है। मुनिश्री की प्रेरणा से भुवनेश्वर में अच्छी तपस्या हो रही है।
संवत्सरी महापर्व पर लग सम्पूर्ण समाज ने उपवास रखा था। लगभग 7 घंटे मुनिश्री ने प्रवचन दिया। प्रवचन के दौरान तपस्वी भाई-बहनों का तप अभिनंदन किया गया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष, तेरापंथ सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष, मंत्री तथा महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, भवन समिति तथा ज्ञानशाला व सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तपस्वीयों का अभिनन्दन किया तथा जीव जगत के प्राणी मात्र से जाने अनजाने मे हुई भूलों के लिए क्षमायाचना की। महातपवसी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी तथा सभी साधु, साध्वियों एवं तेरापंथ भवन में विराजित मुनिश्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा-3 से सम्पूर्ण समाज ने करबद्ध क्षमायाचना की। बहुत अच्छी संख्या में सम्पूर्ण समाज ने इस महान पर्व का लाभ लिया।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
