भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में पूर्वी राज्य अनेक मापदंडों में पीछे हैं. इस कारण उनके लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए. साथ ही बार-बार प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आने वाले ओडिशा को विशेष फोकस राज्य की मान्यता प्रदान की जाए. 24वीं पूर्वी आंचलिक परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बात कही. पटनायक ने कहा कि पूर्वी राज्यों में बैंक शाखा, टेलीकम्युनिकेशन, रेल व सड़कों के घनत्व का राष्ट्रीय औसत के साथ विश्लेषण करें, तो स्पष्ट है कि इन राज्यों में काफी कम है. इस कारण इस इलाके को दिये जाने वाला आर्थिक आवंटन को दोगुना किया जाए, ताकि यह राष्ट्रीय औसत के पास पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इन पूर्वी राज्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए. उन्होंने कहा कि ओडिशा हमेशा से ही प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है, जिससे धनजीवन की काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए प्राकृतिक आपदा को एक मापक के रुप में लेकर ओडिशा के विशेष फोकस स्टेट की मान्यता प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि हो, भूमिज व मुंडारी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुच्छेद में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि 2012 से कोयला रायलटी की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इसे तत्काल बढ़ाया जाए. तूफान फनी की सहायता प्रदान किये जाने के कारण उन्होंने केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया, लेकिन धान संग्रह को लेकर सब्सिडी देने में देरी को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह पटनायक ने शहरी निकायों को दी जाने वाली अनुदान में देरी को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के रेल के अवसरंचना के विकास के लिए निःशुल्क सरकारी जमीन देने के साथ-साथ रेल परियोजनाओं का 50 प्रतिशत धनराशि दे रही है. इसके बाद भी काम में हो रही है देरी को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. पटनायक ने इस कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत किया तथा इस बैठक के लिए भुवनेश्वर का चयन करने के लिए धन्यवाद दिया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …