भुवनेश्वर। पहली सितंबर को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भुवनेश्वर द्वारा एनसीआरटी का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर पीसी अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि हमसब एनसीआरटी के प्रति सदैव कृतज्ञ रहें, जिसने हमें भारतीय शिक्षा जगत में नित्य नये-नये अनुसंधान, नवाचार और शैक्षिक कार्यशालाएं आयोजित करने का सुनहला मौका दिया। समारोह के मुख्य अतिथि एनआईटीटीआर, भोपाल के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर और हेड प्रो. अनिल कुमार को सम्मानित किया गया तथा उनके हाथों से संस्थान प्रांगण के गार्डेन नं.1 में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डा कलिंग केतकी ने स्वागत भाषण दिया। जबकि संस्थान की डीन संध्यारानी साहू ने अपने संबोधन में एनसीआरटी के उद्भव और विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम अव्वल रहा। आभार ज्ञापन किया डा रश्मि रेखा सेट्ठी ने।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …