-
अन्य 12 छात्रों का जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है इलाज
मालकानगिरि। जिले के पोडिया प्रखंड के कोलागोंडा आश्रम स्कूल के दो छात्रों की मौत पिछले तीन दिनों में हो गई है, जबकि 12 अन्य का जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत की वजह बीमारी बतायी गयी है।
बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि उनमें से कुछ सर्दी और बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत सोमवार को अस्पताल में हुई, जबकि आठवीं कक्षा के एक छात्र की कल घर पर ही मौत हो गई।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रों के पैर और हाथ फूलने से मौत हो गई।
परिजनों ने शिकायत की कि छात्रों के बीमार होने के बाद स्कूल प्रशासन ने इलाज में लापरवाही बरती। दूषित पानी को बीमारी का कारण माना जा रहा है, इस मामले का पता लगाने के लिए बच्चों के रक्त के नमूने एकत्र करके जांच की जायेगी।