ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के मरईपट्टा गांव के समीप जंगल में बुधवार को एक युवक व युवती पेड़ से लटके मिले। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल के पास से एक मोटरसाइकिल, दो जोड़ी जूते और एक चादर मिली है। युवक कथित तौर पर मकरपल्ली गांव का रहने वाला है, जबकि लड़की बघुआपल्ली गांव की रहने वाली है। गंगापुर पुलिस ने वैज्ञानिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
