ब्रह्मपुर। यहां रविवार को एक बुजुर्ग महिला ने फिनाइल पीकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक गंजाम एनएसी अंतर्गत मध्यखकांडा गली का रहने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला दबाव में थी, क्योंकि उसकी बहू ने उसके घर के सामने धरना दिया था।
बेहोशी की हालत में महिला को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, महिला की मौत के बाद उसकी बहू फरार हो गई है। मृतक की पहचान नारायण पंडा की पत्नी सुषमा पंडा के रूप में हुई है।
उनकी बहू तन्मयी पंडा परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठी थी। तन्मयी ने दो साल पहले उनके बेटे सुजीत से शादी की थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शर्मिंदगी का सामना करने में असमर्थ सुषमा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।
Check Also
सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी
सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …