भुवनेश्वर- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा के दौरे पर आयेंगे। इस दौरान वह सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ भाजपा की ओर से आयोजित होने वाले एक रैली तथा एक सांगठनिक बैठक में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाह शुक्रवार की सुबह 10.10 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। इसके बाद वह लोकसेवा भवन में इस्टर्न जोनल काउनसिल मिटिंग में अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद चार बजे वह जनता मैदान में सीएए के समर्थन में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इसके बाद वह पार्टी के एक सांगठनिक बैठक में शामिल होंगे। इसमें पार्टी के विधायक, सांसद. विधायक प्रत्याशी व सांसद प्रत्याशियों के अलावा समस्त जिलाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …