-
शिकायत दर्ज होने पर जांच में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर। राजधानी स्थित एक निजी कॉलेज के प्लस-टू के छात्र के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और घटना के 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई विडियो वायरल हो रहे हैं। विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर आरोप लगाये गये हैं। लापता छात्र की पहचान हृदेश पंडा के रूप में बतायी गयी है। वह पटिया इलाके के एक निजी कॉलेज में पढ़ता था। हृदेश ने अपने पिता राम कृष्ण पंडा को शुक्रवार शाम 4 बजे फोन किया था और आरोप लगाया था कि उनके साथ रैगिंग की गई और कॉलेज के चेयरमैन ने उन्हें अपने चैंबर में बुलाया और पीटा। शाम को करीब 7 बजे उसने फिर से अपने पिता को फोन किया और बताया कि कॉलेज के अधिकारियों ने उसे कॉलेज से बाहर निकाल दिया था और वह सड़क पर घूम रहा है।
राम कृष्ण पारादीप बंदरगाह में काम करते हैं। उन्होंने अपने बेटे से कथित तौर पर उन्हें धैर्य रखने के लिए कहा था और वह जल्द ही पहुंचेंगे। वह आज सुबह पारादीप से पहुंचे, लेकिन अपने बेटे का पता नहीं लगा पाये। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई बार फोन करने के बावजूद कॉलेज के चेयरमैन से संपर्क नहीं हो पाया। रामकृष्ण ने इस संबंध में चंद्रशेखरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर चंद्रशेखरपुर थाने के अधिकारियों ने कॉलेज का दौरा किया और आरोप की जांच शुरू की। राम कृष्ण ने दावा किया है कि उनका बेटा एक मेधावी छात्र था और उसने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 97% अंक हासिल किया था।