भुवनेश्वर। 28 अगस्त को सुबह राष्ट्रीय खेल दिवस को यादगार बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर तथा स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली निकाली। समारोह की मुख्य अतिथि भुवनेश्वर नगर निगम की महापौर सुलोचना दास तथा सम्मानित अतिथि के रुप में ओडिशा की अर्जुन अवार्ड से सम्मानित साइकिल चालक मिनती महापात्र ने स्थानीय राममंदिर, यूनिट-3, भुवनेश्वर के मुख्य द्वार से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। संस्था के अध्यक्ष साकेत अग्रवाल के अनुसार पर्यावरण की सुरक्षा तथा स्व शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए युवाओं को प्रतिदिन कम से कम आधा घण्टे प्रतिदिन सुबह में साइकिल चलाना जरुरी है। उनके अनुसार यह स्वास्थ्य जागरुकता अभियान को सफल बनाने के तहत आयोजन था। समारोह की मुख्य अतिथि महापौर सुलोचना दास ने स्वयं साइकिल चलाकर उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित किया। साइकिल रैली राम मंदिर से निकली और मास्टर कैंटीन, राजमहल होते हुए शिशु भवन के समीप संपन्न हुई।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …