-
शीघ्र थानों को कार्यक्षम करने के निर्देश, थाना प्रबंधन के लिए 563 नये पदों का सृजन
भुवनेश्वर। राज्य में बढ़ रही जनसंख्या व प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में 36 नये पुलिस थानों को खोले जाने संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदन प्रदान किया है। इन थानों में शीघ्र कैसे काम हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।
नये खोले जाने वाले थानों में अनुगूल जिले के बगेड़िया, गोपालप्रसाद, बालेश्वर जिले के गोपालपुर व अनंतपुपर, बरगढ़ के बरगढ़ ग्रामीण, ब्रह्मपुर के निमखेंडी, बलांगीर के लक्ष्मीजोर, आगलपुर, बौद के घंटापड़ा, भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस के मैत्री विहार, कटक ग्रामीण इलाके के माणिआबंध, जोडुम, भद्रेश्वर, देवगढ़ के लाइमुरा, ढेंकानाल के महावीर रोड, गंजाम के बेगुनियापड़ा, कोटिनड़ा, जगतसिंहपुर के कृष्णनंदपुर, जाजपुर के अलकुंड, ब्रह्मबरदा व दशरथपुर, झारसुगुड़ा के एयरपोर्ट पुलिस थाना, कलाहांडी के करलापाट, कलमपुर, केन्द्रापड़ा के पटामुंडाई ग्रामीण, कुदानगरी, कोरुआ, केन्दुझर के मनोहरपुर, खुर्दा के नाचुणी, कोरापुट के सुंकी, मालकानगिरि के मालकानगिरि सदर, कोरकुंडा मयूरभंज के भंजपुर, नवरंगपुर के मइदलपुर, पुरी के चारि चौक, रायगड़ा के रामनागुड़ा, संबलपुर के बरेईपाली एवं सुवर्णपुर के लछीपुर थाना शामिल है। इन सभी नये थानों को बर्तमान में स्थित थानों के विभाजन व पुलिस चौकियों को अपग्रेडेशन कर सृजन किया गया है।
इन नये थानों के लिए इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक विभिन्न रैंक के 563 नये पदों को सृजित किया गया है। इन नये थानों की स्थापना के बाद लोगों को उत्तम पुलिस सेवा प्राप्त हो सकेगी।