भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के निकट नाइजर में प्रस्तावित टाटा कैंसर अस्पताल को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने शनिवार को समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसका निर्माण का कार्य आगामी तीन माह के अंदर प्रारंभ होगा। आगामी 18 माह के अंदर इसका निर्माण का कार्य़ समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां केवल अस्पताल ही नहीं होगा, बल्कि अन्य भवनों का भी निर्माण होगा। जैसे यहां आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों को रुकने के लिए धर्मशाला निर्माण होगा। इसी तरह यहां गेस्ट हाउस भी निर्माण किया जायेगा। यहां के कर्मचारियों के लिए हाउसिंग कांप्लेक्स भी बनेंगे। इसके अलावा यहां के कर्मचारी व आस-पास के गांव के बच्चों के लिए यहां एक स्कूल भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि यहां केवल कैंसर की चिकित्सा नहीं होगी, बल्कि कैंसर को लेकर अनुसंधान का कार्य भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां कैंसर की दवाई निर्माण किये जाने का भी सपना है। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्र सरकार को धन्यवाद देने के साथ-साथ राज्य सरकार से इस परियोजना के काम में तेजी लाने हेतु सहयोग की अपील की है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …