रायगड़ा। रायगड़ा स्थित मां मझिघरियानी मंदिर की दान पेटी में कुल 1,01,23,380 रुपये मिले हैं। यह जानकारी कल नोटों की गिनती का बाद दी गयी है। बताया गया है कि
इसके अलावा, 104 ग्राम सोना और 2,679 ग्राम चांदी के गहने, सऊदी अरब, सिंगापुर, ओमान और कतर जैसे देशों की मुद्राएं भी दान के रूप में मिलीं हैं।
दान की गिनती को लेकर मंदिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। कुछ धार्मिक संगठनों के सदस्यों और उत्कल ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने पैसे गिनने में मदद की।
दान पेटी पिछली बार इसी साल मार्च के महीने में खोली गई थी। इसे 75,88,405 रुपये, 54.3 ग्राम सोना और 2.06 किलोग्राम चांदी के आभूषण और विदेशी मुद्रा का दान मिला था।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …