भुवनेश्वर – खलिकोट क्लस्टर विश्वविद्यालय अब एकक (युनिटरी) विश्वविद्यालय बनेगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंधी निर्णय लिये जाने के साथ-साथ आधिकारिक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। उल्लेखनीय है कि 2015 में इसे क्लस्टर विश्वविद्यालय की मान्यता दी गई थी, लेकिन इसमें सफलता न मिलने के बाद क्लस्टर विश्वविद्यालय की मान्यता वापस ले ली गई है। इसके बाद इसे युनिटरी विश्वविद्यालय की मान्यता दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खलिकोट क्लस्टर विश्वविद्यालय के अधीन पांच कालेज अब ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के अधीन रहेगा। जिन छात्र- छात्राओं ने क्लस्टर विश्वविद्यालय के अधीन पंजीकरण किया है उनकी शिक्षा समाप्त न होने तक वे इसके अधीन रहेंगे।
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …