भुवनेश्वर। ओडिशा के पांच फायर स्टेशनों को आईएसओ-9001:2015 सर्टिफिकेट मिला है। बताया जाता है कि केवीक्यूए सर्टिफिकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम ने साल 2022-23 में ओडिशा फायर सर्विस के पांच फायर स्टेशनों और एक रेंज ऑफिस को आईएसओ-9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया है। अग्नि सुरक्षा सेवा की गुणात्मक बेहतर डिलीवरी सुनिश्चित करने और दमकल स्टेशनों के सुधार के लिए कार्य योजना के साथ दमकल स्टेशनों के अंतराल क्षेत्रों की पहचान करने के लिए, सरकार के 5-टी ढांचे के तहत प्रावधानों को लेकर आईएसओ प्रमाणपत्र दिया गया है।
समय पर सेवा प्रदान करके जनता के जीवन और संपत्ति को आग और आपदा से बचाने के लिए जिन फायर स्टेशनों और रेंज कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है उनमें शामिल हैं, बौध फायर स्टेशन, पुरुषोत्तमपुर फायर स्टेशन, पुरी फायर स्टेशन, श्री जगन्नाथ मंदिर फायर स्टेशन, पुरी, बारिपदा फायर स्टेशन, कार्यालय अग्निशमन कार्यालय, दक्षिणी रेंज, ब्रह्मपुर. उल्लेखनीय है कि साल 2021-22 में 5 (पांच) फायर स्टेशनों और 1 (एक) प्रशिक्षण केंद्र (ओएफडीआरए, भुवनेश्वर) को भी आईएसओ प्रमाणन से सम्मानित किया गया था।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …