मालकानगिरि। जिले के कलिमेला प्रखंड के तिगल पंचायत के एमवी 65 गांव में बुधवार को छापेमारी के दौरान वन विभाग ने 350 कछुओं को छुड़ाया। कलिमेला वन अधिकारी सुशांत कुमार दलाई के नेतृत्व में वन अधिकारियों की एक टीम ने तड़के करीब 3 बजे गांव में छापेमारी की और कछुओं से भरे 20 बैग जब्त किया।
हालांकि आरोपी वहां से भागने में सफल रहा। विभाग के कर्मचारियों ने बरामद बैगों को कलिमेला वन कार्यालय ले आये। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि इन कछुओं को तस्करी करने के उद्देश्य से पकड़ा गया होगा।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …