भुवनेश्वर। राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र के कार्यकाल को और छह माह बढ़ाया गया है। इससे पहले भी उनका कार्यकाल छह माह बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा दिये गये इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने अनुमोदन कर दिया है।
राज्य सरकार ने गत 10 अगस्त को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय को उनके कार्यकाल को और छह माह बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा राज्य के साधारण प्रशासन विभाग को उनके कार्यकाल बढ़ाये जाने का पत्र मिल गया है।
1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री महापात्र का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होना था। कार्यकाल बढ़ने के कारण अब वह 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त होंगे।
इससे पहले उनका कार्यकाल फरवरी 28, 2022 को समाप्त होना था, लेकिन राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल को छह माह बढ़ाकर इसे 31 अगस्त करदिया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
