-
अध्यक्षता करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
शामिल होंगे नवीन पटनायक, नीतिश कुमार ममता बनर्जी व हेमंत सोरेन
भुवनेश्वर – बिहार, झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल को लेकर गठित इस्टर्न जोनल काउनसिल की 24वीं बैठक शुक्रवार को भुवनेश्वर में आयोजित होगी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में अध्यक्षता करेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इसके उपाध्यक्ष तथा मेजबान हैं. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. उनके अलावा इन राज्यों के दो- दो कैबिनेट मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. इन राज्यों के मुख्य सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होने वाले हैं. इस काउनसिल की पिछली बैठक पहली अक्टूबर 2018 को कोलकाता में हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में चार दर्जन से अधिक विषयों पर चर्चा होने का कार्यक्रम है. इसमें इंटर स्टेट जल विवाद, पावार ट्रान्समिशन लाइन, कोयला खदानों का आपरालाइजेशन व कोयला रायलटी, रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण व जंगल मंजूरी, सीमा में गोवंश तस्करी. अगम्य इलाकों में बैंकिंग व दूरसंचार की व्यवस्था न होना, पेट्रोलियम परियोजना, केन्द्रीय राजस्व के आवंटन आदि मुद्दे शामिल हैं. इस बैठक में वरिष्ठ राजनीतिक नेतृत्व व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहने के कारण अनेक विषयों का सर्वसम्मति से समाधान निकलने की आशा है.