भुवनेश्वर। बारिश में कमी आने के साथ ही राज्य की अधिकांश नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे उतर आया है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने साझा की है। विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, मथानी में आज सुबह नौ बजे जलाका नदी खतरे के निशान 5.5 मीटर के मुकाबले 6.45 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी, लेकिन इसमें भी गिरावट जारी थी।
एसईओसी ने यह भी बताया कि हीराकुद बांध जलाशय में आज सुबह नौ बजे जलस्तर 623.35 फीट था. इनफ्लो 1,59,522 क्यूसेक था और बहिर्वाह 1,04,290 क्यूसेक चार स्लाइस गेट्स से हुआ था।
वहीं, खैरमल में 2.28 लाख क्यूसेक, बरमूल में 3.07 लाख क्यूसेक और मुंडुली में 4.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …