भुवनेश्वर। राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जलजनित बीमारियां बढ़ रही हैं। यह जानकारी राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ निरंजन मिश्र ने दी। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मलेरिया, डेंगू के बढ़ने के साथ-साथ सांप के डंसने के मामले में भी बढ़ रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों के 14 जिलों में अभी कुल 23367 लोग विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा करा रहे हैं। इसमें से 32 लोगों को सांप ने डंस लिया है। अभी इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …