बालीगुड़ा। कंधमाल जिले के बालीगुड़ा थाना क्षेत्र के तंगम गांव में रविवार को भालू के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पति और बेटी घायल हो गये।
मृतक की पहचान गांव के बुदुली मल्लिक के रूप में हुई है। वह पास के जंगल से सियाली के पत्ते लेने गई थी। उसी समय भालू ने हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसका पति बंचा मलिक और बेटी सुनीता मल्लिक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े।
हालांकि भालू ने पिता-पुत्री पर भी हमला कर दिया। जहां बुदुली ने दम तोड़ दिया, वहीं बंचा और सुनीता को बालीगुडा सब डिवीजन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर ज्योतिराज मलिक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वन विभाग सरकार के नियमों के अनुसार पर्याप्त मुआवजा प्रदान करेगा।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …