-
बाढ़ नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने सौंपी जिम्मेदारी
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के अधिकार बालेश्वर के जिलाधिकारी को सौंपे, ताकि वे सुवर्णरेखा में आयी बाढ़ से उत्पन्न आपात स्थितियों का प्रबंधन कर सकें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपात स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर के पास एक हेलीकॉप्टर रखने का भी आदेश दिया है।
झारखंड के गलुडीह बैराज से बाढ़ का पानी छोड़े जाने के बाद शनिवार रात से सुवर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बैराज के 16 गेटों से करीब 4.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहा है।