-
रेढ़ाखोल से उत्तरप्रदेश ले जानेका था प्रयास
संबलपुर। धनुपाली पुलिसकी विशेष टीम ने बीती रात नक्सापालीके पास छापामारकर एक यात्री बस से नौकिलोग्राम गांजा जब्तकिया है। बस से ही दो तस्करोंको गिरफ्तारकिया गया है। गिरफ्तार तस्करोंका नाम सिकंदर एवं अनिल शर्मा बताया गया है तथा वे उत्तरप्रदेशकेकुशीनगर जिला स्थित पीपरा थाना अंतर्गत ढूबाबली गांवके रहनेवाले हैं। उनके पास से दो बैग सेकुल नौकिलोग्राम गांजा बरामदकिया गया है। धनुपाली थाना प्रभारीकमलकुमार पंडा ने बतायाकि आरोपी पिछलेकुछ सालों से गांजाके तस्करी में लिप्त रहे हैं। रेढ़ाखोल एवं बौद्धके अंतरिम इलाकों से वे गांजा संग्रहकर उसे उत्तरप्रदेशके विभिन्न इलाकों में जाकर मूहमांगा दाम में बेचाकरते थे। बीती रात पुलिसको खबर मिलीकि चंदन नामक एक प्राईवेट बस में गांजाकी तस्करीकी जा रही है। मौका जाया नकरते हुए पुलिसकी टीम ने नक्सापालीके पास नाकेबंदी आरंभकिया। बस जैसे ही वहां पहुंची, पुलिसके जवानों ने तलाशी अभियान आरंभकिया। इस दौरान दो बैग से नौकिलोग्राम गांजा बरामदकिया गया। पुलिसको देखकर आरोपी फरार होनेका प्रयासकरने लगे,किन्तु पुलिस ने उन्हें भागनेका मौका नहीं दिया। श्री पंडा ने बतायाकि पूछताछके दौरान आरोपियों नेकई अहम सुराग दिया है। जिसके बलपर पुलिस अपनीकार्रवाई आगे बढ़ा रही है। बहुत जल्द मामले मेंकुछ और लोगोंकी गिरफ्तारी संभव है। गिरफ्तार दोनों आरोपियोंके खिलाफ अपराधकायमकिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।