-
अज्ञात स्थान पर हो रही पूछताछ
-
बिहार का रहनेवाला है आरोपी
संबलपुर। पिछले कुछ माह से संबलपुर समेत आसपासके इलाकों में उप्रदव मचा रखे सोना ठग गिरोहके एक प्रमुख सदस्यको गिरफ्तार कर लिया गया है। संबलपुर टास्कफोर्सकी टीम आरोपी को एक अज्ञात स्थान पर ले गई है, वहांपर उससे गहन पूछताछ किए जानेकी जानकारी मिली है। गौरतलब है कि इस गिरोह के सभी सदस्य बिहारके रहनेवाले हैं।कुछ माह पहले वे ओडिशा पहुंचे और झारसुगुड़ा में एककिराए का मकान लेकर रहने लगे। झारसुगुड़ा में सोना ठगी की अनेकों घटनाओं को अंजाम देनेके बाद इस गिरोह के सदस्यों ने संबलपुर का रूख किया। झारसुगुड़ा से वे संबलपुर पहुंचते और विभिन्न मुहल्लों में जाकर महिलाओं से अपना जेवर साफ करनेकी बात कहते। इस दौरान वे चालाकी से उन जेवरों में हाथ साफ करते और फरार हो जाते। गिरोह के सदस्यों ने पिछले 22 फरवरीको अंईठापाली थाना अंतर्गत एसआरआईटी कालोनी में अमूल्या मिश्र नामक एक महिलाके लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर लिया। इसके अलावा मोदीपाड़ा,कुलुथकानी, हीराकुद के गांधी मार्केट एवं खेतराजपुर समेत शहर के अन्य इलाकों में ठगी के अनेकों घटनाओं को अंजाम दिया है। सोना ठगों के बढ़ते उप्रदव ने पुलिसके लिए भी परेशानी खड़ीकर दिया था। अंतत: पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर जेल चौक के पास धावा बोला और एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा वहां से फरार होने में सफल हो गया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में बाधा न पैदा हो, इसलिए मामले को उजागर नहीं किया जा रहा है।