संबलपुर। पश्चिमांचल एकता मंच ने संबलपुर जिला में जारी शिक्षक एवं शिक्षिकाओंकी नियुक्ति प्रक्रिया में बाहरी प्रत्याशियोंको शामिलकिए जाने पर गंभीर नाराजगी व्यक्तकिया है। मंचकी ओर से इस सिलसिले में डीएम शुभम सक्सेनाको ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमेंकहा गया हैकि प्रदेश सरकारके निर्देश पर अनूसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभागकी ओर से प्रदेशके विभिन्न विद्यालयों में ठेका शिक्षक एवं शिक्षिकाओंकी नियुक्तिकी प्रक्रिया चल रही है। सरकारकी ओर से जारी विज्ञप्ति में यह साफकिया गया हैकि जिलोंके अधिकारी सिर्फ अपने जिलेके ही प्रत्याशियोंके आवेदन पर गौर फरमाए। विडंबनाका विषय यह हैकि इस आदेशके बावजूद संबलपुर जिला में जारी नियुक्ति प्रक्रिया में बाहरी जिलोंके प्रत्याशियों से आवेदनकरनेका अनुरोधकिया गया है। पश्चिमांचल एकता मंच इसका तीव्र विरोधकरता है। इस ज्ञापनके माध्यम से वे डीएम से मामले पर हस्तक्षेपकर संबलपुरके बेरोजगार शिक्षक एवं शिक्षिकाओंके हित मेंकामकरनेका अनुरोधकरता है। बताया जाता हैकि डीएमकी अनुपस्थिति में उपजिलाधीश अनिरूद्ध प्रधान ने ज्ञापन ग्रहणकिया और उसे डीएम तक पहुंचानेका आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपनेवालों में मंचके शिवप्रसाद मेहेर,कांति मेहेर, पंकजिनी मेहेर, भारती पंडा, देवाशीष बेहेरा, शंकर मेहेर, भवानीशंकर भोई,कार्तिक मेहेर, निश्किांत विश्वाल, आभाष पंडा,कार्तिक मेहेर एवं शंकर पंडा प्रमुख तौरपर शामिल थे।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …