भुवनेश्वर। राज्य में आयी बाढ़ के कारण खरीफ फसल के प्रबंधन तथा आवश्यक होने पर वैकल्पिक फसल की खेती के लिए कृषि विभाग की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं। राज्य के कृषि, मत्स्य व पशु संपदा मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में वैकल्पिक खेती के लिए कांटिजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए निर्देश दिया है। उनके निर्देश के अनुसार सभी जिला कृषि अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में वैकल्पिक खेती के लिए कांटिजेन्सी प्लान तैयार कर अगस्त 22 तक प्रदान करने के लिए कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
