भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव के क्षेत्र का बड़ा असर महानदी नदी में आयी बाढ़ पर नहीं पड़ेगा। यह जानकारी गुरुवार को विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने दी। उन्होंने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में केंद्रित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से उत्तर और पश्चिमी ओडिशा में 20 और 21 अगस्त को और तटीय ओडिशा में आज शाम से 20 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। छिटपुट जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की स्थिति में हीराकुद बांध में 21 अगस्त को लगभग 5 से 5.5 लाख क्यूसेक का प्रवाह होगा। जलाशय का स्तर 621 फीट होगा, इसलिए जलस्तर को संतुलित करने के लिए जगह होगी।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर 12 बजे हीराकुद जलाशय में जलस्तर 624.31 फीट था। बांध को अपस्ट्रीम से 4.63 लाख क्यूसेक पानी मिल रहा था और 40 स्लुइस गेट से 6.73 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
खैरमल में 8.7 लाख क्यूसेक, बरमूल में 8.75 लाख क्यूसेक और मुंडली में 10.26 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …