-
स्कूल की कक्षाओं में भी बाढ़ का पानी जमा
-
सांप और अन्य जीवों भी रेंगते पाये गये
भद्रक। जिले के धामनगर प्रखंड अंतर्गत काशिमपुर पंचायत के हेमेंद्रनाथ हाई स्कूल में बुधवार को बाढ़ के कारण छात्रों की प्रारंभिक मूल्यांकन परीक्षा रद्द कर दी गयी. बताया गया है कि बाढ़ के कारण स्कूल बुरी तरह प्रभावित हुआ और पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। यह स्कूल रेव और कपाली नदियों के संगम पर स्थित है। हालांकि बैतरणी नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। फिर भी बाढ़ के पानी के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं। बुधवार को कुछ छात्र घुटने तक पानी में प्रवेश कर विद्यालय पहुंचे, स्कूल परिसर में पानी भरे होने के कारण परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो सका। एक छात्र ने मीडिया से कहा कि हम परीक्षा देने के लिए सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचे, लेकिन हमने पाया कि हमारी कक्षाओं में भी पानी भर गया है। स्कूल को जोड़ने वाली सड़क भी जलमग्न हो गई है। कक्षाओं में सांप, मेंढक और अन्य जीवों को देखा गया। इससे हम डर के मारे परिसर से बाहर निकल आये। स्कूल के सूत्रों ने कहा कि हम घुटने के गहरे पानी में परीक्षा कैसे आयोजित करेंगे। बच्चों के स्कूल पहुंचते ही उनके अभिभावक पहुंचे और सांपों और कोड़ों के डर से उन्हें स्कूल के अंदर जाने से मना कर दिया। डेस्क भी पानी में डूबे हुए हैं। छात्र परीक्षा कैसे देंगे।