भुवनेश्वर। राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि महानदी नदी में आयी बाढ़ के कारण अब तक सात जगहों पर तटबंध टूट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोई नया टूट की सूचना नहीं थी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाने और उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में लोगों को निकालने के लिए नावों की व्यवस्था की गयी है। जेना ने कहा कि जिला कलेक्टर और उनकी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …