भुवनेश्वर। राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि महानदी नदी में आयी बाढ़ के कारण अब तक सात जगहों पर तटबंध टूट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोई नया टूट की सूचना नहीं थी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आश्रय गृहों में पहुंचाने और उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में लोगों को निकालने के लिए नावों की व्यवस्था की गयी है। जेना ने कहा कि जिला कलेक्टर और उनकी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
