कटक। बाढ़ के कारण कई सड़कों पर बाढ़ का पानी बहने से कटक से संबलपुर तक सड़क संपर्क टूट गया है। निधिपुरगड़ा, माधापुरगड़ा, धवलेश्वर-पाइकरायपुर सड़कों पर पानी बह रहा था। जुलुहुला पुल के आठ फीट ऊपर पानी बह रहा था। इसी तरह तिगिरिया, बड़बिंधनी और कालीबिडी में सड़कें जलमग्न हो गई थीं। प्रसिद्ध धवलेश्वर मंदिर में तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। आठगढ़ प्रखंड के बांधहाटा और बालिसाही गांव जलमग्न हो गये हैं. जिला प्रशासन ने आपात सेवाओं के लिए नावें मुहैया कराई हैं।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …