भुवनेश्वर। राज्य में मध्यम स्तर की बाढ़ आयी है। उससे केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, कटक, खुर्दा, जाजपुर आदि जिले प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की स्थिति का मुकाबला करने के लिए युद्धकालीन स्तर पर कार्य हो रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों के जिला प्रशासन से स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। राज्य के राजस्व व आपदा प्रबंधन मामलों के मत्री श्रीमती प्रमिला मलिक ने ये बातें कहीं।
बुधवार को राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण पानी में फंसे रहने वाले लोगों को बचाने के लिए पुरजोर कार्य चल रहा है। स्कूल, कॉलेज, कल्याण मंड़पों में उनके रहने की व्यवस्था की गई है। उन्हें पका हुआ भोजन, दवाइयां, पेयजल आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
