-
अध्यक्ष संजय लाठ ने फहराया राष्ट्रीय तिरंगा
भुवनेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव पर मारवाड़ी सोसायटी, भुवनेश्वर ने मारवाड़ भवन प्रांगण में भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस पूरी देशभक्ति के साथ मनाया। पूरा मारवाड़ भवन अन्दर-बाहर से तिरंगों से सजा हुआ था। ठीक 9.00 बजे सुबह सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया तथा मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के सभी घटक संगठनों के आगत सदस्यों को अपनी ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाइयां दीं। उन्होंने बताया कि वे एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं, जिनके दादाजी स्व. प्रह्लाद राय लाठ ओडिशा के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिन्होंने गांधीजी के आह्वान पर स्वतंत्रता संग्राम में कूदे और आजीवन तन, मन और धन से देश की सेवा की। हमारे स्वतंत्रता सेनानी की विरासत है भारत की आजादी। इस मौके पर संजय लाठ ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुराली लाल लढानिया ने हमारा राजस्थान देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।