भुवनेश्वर, एम्स भुवनेश्वर ने अपने संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री, महान राजनेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी चौथी पुण्यतिथि (पुण्यतिथि) पर आज अपने परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की।
एम्स भुवनेश्वर। डीन (शिक्षाविद) डॉ. देबाशीष होता, पीआर सेल संकाय प्रभारी डॉ. प्रवेश रंजन त्रिपाठी, डीडीए (प्रभारी) रार्शमीरंजन सेठी के साथ समाज के विभिन्न कोनों से गणमान्य व्यक्तियों, हस्तियों ने एम्स में श्री वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की भुवनेश्वर परिसर।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई 2003 को एम्स भुवनेश्वर की आधारशिला रखी थी। एम्स भुवनेश्वर देश का दूसरा एम्स है और एकमात्र एम्स है जिसकी आधारशिला श्री वाजपेयी ने रखी थी।
एक संदेश में कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने कहा कि एम्स भुवनेश्वर के संस्थापक होने के नाते, दूरदर्शी प्रधानमंत्री ने ओडिशा में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाया। डॉ. बिस्वास ने कहा कि आज एम्स भुवनेश्वर पूर्वी भारत में एक विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल संस्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि सभी संकाय सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों और कर्मचारियों ने वाजपेयी जी के राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना और गरीबों और वंचितों की सेवा करने के उनके विचारों का पालन करने का संकल्प लिया है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …