भुवनेश्वर. वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया गया बजट जनविरोधी है. बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने यह बात कही. मिश्र ने कहा कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि विभाग के लिए जो आवंटन किया गया है, वह पर्य़ाप्त नहीं है. इस सरकार के शासनकाल में पश्चिम ओडिशा में शासन व्यवस्था ठप्प हो गया है. अभी तक पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना नहीं हो पायी है. पश्चिम ओडिशा विकास परिषद का मुख्यालय भी अभी तक पश्चिम ओडिशा में नहीं बन सका है. केबीके जिलों के लिए दिये गये आश्वासनों को पूरा नहीं किया गया है. पश्चिम ओडिशा के साथ राज्य सरकार ने विश्वासघात किया है.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …